Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : अफसरों और बाबुओं की लापरवाही पर सरकार का सख्त रुख, तय समय से पहले कार्यालय पहुंचने का आदेश

CG NEWS: Government’s strict stance on negligence of officers and babus, order to reach office before scheduled time

बिलासपुर। अब बिलासपुर कलेक्टोरेट कैम्पस के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। राज्य सरकार ने कलेक्टर्स और एसपी से लेकर शिक्षकों और बाबुओं तक को समय से पहले यानी 10 बजे से पहले कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया है। इससे यह साफ है कि अब अफसरों से लेकर मातहतों को भी काम में मुस्तैदी दिखानी होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने कार्यालयों में अनुशासन और सुशासन को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।

नए आदेश के तहत मनमानी अब नहीं चलेगी –

पिछले कुछ समय से यह देखने को मिल रहा था कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते थे। पांच दिनों का कार्य सप्ताह और सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते थे। लेकिन अब शासन की कड़ी कार्रवाई के बाद यह सब खत्म होगा। कर्मचारियों को अब तय समय से पहले दफ्तर पहुंचना होगा।

कड़ी निगरानी, बदलने वाली है कार्यशैली –

सरकार के इस फैसले का असर तहसील कार्यालयों और स्वास्थ्य विभाग जैसे जनता से सीधे जुड़े दफ्तरों पर दिखेगा, जहां आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग लंबी कतारों में खड़े रहते हैं। सुबह 11 बजे तक कार्यालयों में अफसर और बाबू का काम शुरू होने से जनता को राहत नहीं मिलती थी, अब सरकार की कड़ाई से इससे निजात मिलेगी।

सुशासन की दिशा में बड़ा कदम –

राज्य सरकार का यह कदम सुशासन और गुड गर्वनेंस की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है, जिससे सरकारी दफ्तरों में कामकाजी माहौल सुधरेगा और लोगों को सेवाएं समय पर मिल सकेंगी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: