CG News : पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए मामला

Date:

CG News : बिलासुपर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कथित करीबी के के श्रीवास्तव के खिलाफ 8 करोड़ की धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है. आरोप है कि सने नर्मदा नगर के पास पार्टनरशिप में अमलताश कॉलोनी का निर्माण का कार्य शुरू किया. इसमें पार्टनर की मृत्यु के बाद परिजनों को लगाए गए रकम के आधार पर लाभ और पैसे देने का वादा किया. केके श्रीवास्तव ने लाभ की रकम का आठ करोड़ रुपए हड़प कर धोखाधड़ी की. इसके अलावा कॉलोनी की बंधक जमीन के बदले एक करोड़ रुपए भी नहीं दिए.

 

नर्मदा नगर इलाके में अमलताश कॉलोनी की रहने वाली रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराया है, जिसके मुताबिक उसके पति स्व. राजेश यादव और के.के. श्रीवास्तव अच्छे दोस्त थे. उसके पति राजेश यादव और के. के. श्रीवास्तव की नौकरी छूट जाने पर दोनों ने साथ मिलकर बिल्डर का काम शुरू किया. इसके लिए दोनों ने बराबर धन मिलाकर व्यवसाय शुरू किया. व्यवसाय अच्छा चलने लगा और प्रॉफिट भी होने लगी. इस बीच शिकायतकर्ता के पति राजेश यादव की 13 दिसंबर 2015 को मृत्यु हो गई. उस दौरान केके श्रीवास्तव पार्टनर स्व. राजेश यादव के घर आए और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सामने बैठक में कहा कि स्व. राजेश यादव के द्वारा जो राशि अमलताश कॉलोनी में लगाई गई है. उसके हिसाब से उनके हिस्से का लाभ आश्रित पत्नी रत्ना यादव व उनके परिजनों को देंगे. इस बैठक की कार्रवाई का ऑडियो रिकॉर्ड भी किया गया.

रत्ना यादव ने पुलिस को बताया कि उसने खुद, बच्चों और जीजा फणेश्वर यादव कई बार आरोपी केके श्रीवास्तव से रकम की मांग की. लेकिन वह टालमटोल करने लगे. उन्होंने पैसे न होने पर आधी जमीन देने कहा, पर आरोपी ने उनकी बात नहीं सुनी.
अमलताश कॉलोनी में 2020-21 में के.के. श्रीवास्तव ने जमीन बेचकर 8 करोड़ रूपए अर्जित किया. लेकिन उसने लाभ की रकम में से स्व. राजेश यादव के आश्रितों को कोई रकम नहीं दिया. कॉलोनी के बंधक भूखंड की रकम करीब 1 करोड़ रु भी उन्हें नहीं दी.

उन्होंने बताया कि 3.12.2016 को समय 12.37 बजे मेरे जीजाजी फणेश्वर यादव से बात कर दस्तावेज की मांग किये थे और के के. श्रीवास्तव का कर्मचारी दिनांक 13.12.2016 को प्रशांत धिरी मेरे निवास स्थान में आकर कलोनी से संबंधित दस्तावेज का बंडल बनाकर रखे और केके श्रीवास्तव का वाहन चालक समस्त दस्तावेज लेकर गये तब मैंने उस घटना की वीडियो रिकार्डिंग किया था. जिसे साक्ष्य के रूप में पुलिस को दिया गया है.

सिविल लाइन पुलिस ने मामले में के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related