chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: भिलाई कार ब्लास्ट मामले में फोरेंसिक टीम ने फिर से शुरू की जांच

CG NEWS: दुर्ग। भिलाई के कोहका क्षेत्र में एक कार में हुए ब्लास्ट के मामले में फोरेंसिक टीम ने फिर से जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट में पटाखे के बारूद का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के पीछे कार मालिक का क्लाइंट से लेन-देन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है।

CG NEWS: बता दें कि स्मृति नगर थाना इलाके में एक नकाबपोश बदमाश ने सड़क किनारे खड़ी एक कार में बम फिट किया और फिर टाइमर के जरिए धमाका कर दिया। धमाका इतना जोरदार था कि इलाके में धुआं भर गया और आसपास के लोग दहशत में आ गए।

CG NEWS: गनीमत रही कि इस धमाके के वक्त गाड़ी में कोई नहीं था और ना ही कोई राहगीर इसकी चपेट में आया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक सफेद नकाबपोश व्यक्ति गाड़ी के पास आता है, बम फिट करता है और फिर वहां से चला जाता है। थोड़ी देर बाद गाड़ी में धमाका हो जाता है, जिससे इलाके में हड़कंप मच जाता है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: