Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : नहीं रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम डीजीपी

CG NEWS: First DGP of Chhattisgarh is no more

भोपाल/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी मोहन शुक्ला का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। 85 वर्षीय मोहन शुक्ला ने भोपाल के वैशाली नगर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे भोपाल में किया गया, जहां परिजन, मित्र और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी का कार्यकाल और योगदान

मोहन शुक्ला ने एक नवंबर 2000 से 26 मई 2001 तक छत्तीसगढ़ के पहले पुलिस महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनके कुशल नेतृत्व में नवगठित राज्य में पुलिस प्रशासन की नींव रखी गई। इसके बाद उन्होंने 26 मई 2001 से 2 अक्टूबर 2004 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और आयोग को सुदृढ़ बनाया।

पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा

मोहन शुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मोहन शुक्ला का निधन छत्तीसगढ़ प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका नेतृत्व और सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी।

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: