CG NEWS: रायपुर: ज़मीन के रेट (गाइडलाइन) बढ़ाने पर सरकार को विपक्ष से काफ़ी सुनना पड़ रहा है। इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटकर हमला बोला है। उनका कहना है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने ज़मीन के रेट इसलिए नहीं बढ़ने दिए क्योंकि कांग्रेसी शराब, कोयला और महादेव सट्टे से जो पैसा कमा रहे थे, उसे ज़मीन में लगाना था।
चौधरी जी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने बस 10% रेट पर ज़मीनें खरीदीं और खूब प्रॉपर्टी बनाई। उन्होंने इसे एक बड़ी साज़िश करार दिया।
ओपी चौधरी ने साफ़ किया कि अगर कहीं रेट में गड़बड़ी है तो सरकार उसे तुरंत ठीक करेगी। पर किसानों के फायदे के लिए रेट बढ़ना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ज़मीन लेती है और रेट कम होता है, तो नुकसान सीधा किसान को होता है।
मंत्री जी ने यह भी कहा की रेट का मामला सिर्फ़ होम लोन से नहीं जुड़ा है, बल्कि इससे किसानों का फायदा, प्रॉपर्टी का कारोबार और राज्य की अर्थव्यवस्था भी जुड़ी है। इसलिए सरकार ने यह सोचा समझा कदम उठाया है, जिससे जनता और अर्थव्यवस्था, दोनों को फायदा होगा।
