CG NEWS : राम लला का दर्शन कर लौट आए छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु, रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत
CG NEWS: Devotees of Chhattisgarh returned after seeing Ram Lalla, grand welcome at the railway station.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु राम लला का दर्शन कर लौट आए हैं। रायपुर रेलवे स्टेशन में इन यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों पर फूल बरसाया, उनका तिलक कर उन्हें माला पहनाया और उनका स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजाकर नाचते हुए उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।
राम भक्त –
उल्लेखनीय है कि, 4 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रदेश के 1344 राम भक्तों को लेकर रवाना हुई थी। इस दौरान यात्री काफी उत्साहित थे। ट्रेन के भीतर बैठकर भक्त पूरे समय जय जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। कई लोग हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते दिखे।
राम भक्तों ने साझा किया अपना अनुभव –
खरोरा के लोमेश देवांगन ने बताया कि, वे पहले भी 4 बार अयोध्या जा चुके हैं। लेकिन इस बार वे राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गए थे। उन्होंने कहा कि, सभी सुविधाएं बहुत अच्छी थी और चीजें पहले से काफी बदल गई हैं। राजिम की कचरा देवार ने बताया कि, श्रीराम जी के दर्शन कर मैं भाव विभोर हो गई। अपने जीवन में श्री राम का मंदिर बनता देखना हमारा सौभाग्य है।
श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अद्भुत क्षण को देखकर धन्य हुए –
अयोध्या से दर्शन कर लौटे राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रान्त सह संघचालक टोप लाल वर्मा ने बताया कि, सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। ट्रेन से लेकर अयोध्या में रूकने, दर्शन करने और सभी व्यवस्थाएं अच्छी थीं। उन्होंने कहा कि, हमें लगता था हम राम लला का मंदिर बनते हुए कभी नहीं देख पाएंगे, लेकिन हमारा सपना साकार हुआ। हमने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का वह अद्भुत क्षण देखा हम धन्य हुए।
मिट्टी- गदा लेकर लौटे भक्त –
अयोध्या से राम भक्त अपने साथ गदा तो कुछ लोग वहां की मिट्टी लेकर लौटे। वे इस मिट्टी को अपने घर में पूजा स्थल पर रखेंगे। कुछ राम भक्त निशानी के तौर पर अन्य सामग्री ले आए।