CG NEWS: ऑनलाइन KYC कराने के चक्कर में मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर हुआ ठगी का शिकार, खाते से छह लाख रुपये हुए पार
CG NEWS: बिलासपुर । सरकंडा क्षेत्र के मोपका में रहने वाले विष्णु केडिया रोजगार नियोजन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग मंत्रालय में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने बैंक खाते का आनलाइन केवाइसी कराने के लिए इंटरनेट साइट पर सर्च कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक साइट पर जाकर आनलाइन केवाइसी कराने कोशिश की। इस दौरान उनके मोबाइल पर केवाइसी कराने के लिए वाट्सएप पर लिंक भेजकर एप डाउनलोड करने कहा गया। एप डाउनलोड कर जैसे ही अधिकारी ने अपने बैंक डिटेल अपलोड किया उनके खाते से छह लाख रुपये पार हो गए।
CG NEWS: अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना अपने बैंक को देकर खाता होल्ड कराया। साथ ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 420 और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस साइबर सेल के सहारे जालसाजों की तलाश कर रही है।