
CG NEWS: Demand to make concrete road for Danteshwari Mata Temple
गरियाबंद। ग्राम जंगल धवलपुर में शीतला माता दंतेश्वरी माता देवालय के लिए जाने के लिए कई प्रकार के सुविधा का अभाव है।सबसे बड़ी समस्या मार्ग के लिए है जो क़ि
रास्ता छोटा होने के कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है।
वही, ग्राम जंगल धवलपुर के लोगों ने शासन प्रशासन से गुजारिश की है कि माता देवालय में आने जाने के लिए पक्का रास्ता जल्दबनाया जायें।