CG NEWS: रायपुर। बिलासपुर आरपीएफ कमांडेंट दिनेश सिंह तोमर के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में गंभीर शिकायत दर्ज की गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, कमांडेंट के बर्ताव को लेकर पूरा बिलासपुर रेल मंडल परेशान है, जिसके चलते 11 बिंदुओं में विस्तृत शिकायत की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मानवाधिकार आयोग की एक टीम गोपनीय तरीके से शिकायत में दर्ज बिंदुओं की जांच कर रही है। इस संबंध में आईजी आरपीएफ मुन्नवर खुर्शीद से भी एक गोपनीय रिपोर्ट मांगी गई है।
सूत्रों का कहना है कि शिकायत में कार्यस्थल पर अनुचित व्यवहार, दबावपूर्ण कार्यशैली और अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति अमानवीय रवैये जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।