CG NEWS : भाजपा नेता केदार कश्यप ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा का किया समर्थन, ट्वीट कर कही ये बात

CG NEWS : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा का वीडियो वायरल के होने बाद अब राजधानी में मुद्दा गरमाते चला जा रहा है। दरअसल कांग्रेस भवन में हुए बहस के बाद, जब राधिका खेरा ने X पर लिखा – की कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। उसके बीजेपी भी X पर राधिका खेरा की शिकायत के बाद समर्थन कर रह है। इसी को लेकर बीजेपी नेता केदार कश्यप ने भी ट्वीट किया।
भाजपा नेताओं ने राधिका खेरा का किया समर्थन
मंत्री केदार कश्यप ने ट्वीट कर लिखा- @INCIndia के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ घटित दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है @Radhika_Khera जी आपको कानूनी मदद प्रदान किया जाएगा। आपके साथ हुए अन्याय और दुर्व्यव्हार के लिए रायपुर के किसी भी थाना में आप शिकायत-FIR दर्ज करें। प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो सभी महिलाओं के लिए क़ानून का राज स्थापित करती है