CG POLITICS : भूपेश बघेल का भाजपा पर कटाक्ष, ननकीराम कंवर के पत्र पर सवाल

CG POLITICS : Bhupesh Baghel takes a dig at BJP, questions Nankiram Kanwar’s letter
रायपुर, 23 सितंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा कटाक्ष किया है। यह प्रतिक्रिया पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखे पत्र को लेकर आई, जिसमें उन्होंने कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग की थी और तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी थी।
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा नेता हमेशा कांग्रेस पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन अब यह देखने की बात है कि भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की क्या स्थिति है। उन्होंने ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम को लेकर कहा कि पहले भी राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए थे और ननकीराम खड़े हुए थे, अब देखना होगा कि आगे क्या बयान आता है।
जीएसटी और महंगाई पर टिप्पणी
भूपेश बघेल ने 22 सितंबर से लागू जीएसटी 2.0 पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गलत जीएसटी के जरिए देश को 8 साल लूटा गया। आम जनता की आय सीमित रही और अब यह समझ आया। पहले जो भाषण केंद्र सरकार देती थी, वही अब दोहराई जा रही है। महंगाई कम होने की बात पहले भी और अब भी कही जा रही है।
गौ हत्या और गौ तस्करी पर आरोप
भूपेश बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीफ निर्यात में भारत 2014 में 9वें स्थान पर था, अब दूसरे स्थान पर आ गया है, और भाजपा अरबों रुपए चंदा लेती है। उन्होंने कहा कि गौ माता के नाम पर वोट और गौ हत्यारे से नोट लिए जाते हैं।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
भूपेश बघेल बिहार के पटना में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की विस्तारित बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और फूलोदेव नेताम भी शामिल होंगे। बैठक चुनावी दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।