chhattisagrhTrending Now

CG News: मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

CG News: भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस में मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। घटना में युवक के नाक और आंख के पास गंभीर चोट आई है। लहूलुहान हालत में दोस्तों ने इलाज के लिए उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार शाम युवक फरीद नगर से छावनी चौक पावर हाउस की तरफ जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज के पास अचानक कटी पतंग चेहरे के पास उड़ते हुए आ गई। पतंग में लगे चाइनीज मांझे से उसकी नाक और आंख कटी है।

CG News: घायल की पहचान फिरोज खान (28 साल) निवासी फरीद नगर के रूप में हुई है। फिरोज पावर हाउस में कार गैरेज चलाता है। घटना के बाद युवक के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके चेहरे में 6 टांके आए है। कुछ दिन पहले भी चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मीडिया में चाईनीज मांझे से दुर्घटना की खबर आने के बाद निगम प्रशासन अलर्ट हुआ। निगम की टीम ने बाजारों में जाकर कार्रवाई की, लेकिन उसके बाद चाईनीज मांझा बिकना बंद नहीं हुआ है।

 

birthday
Share This: