CG NEWS : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैतीगैंग से 50 लाख के आभूषण बरामद, 11 आरोपी गिरफ्तार
CG NEWS: Big action by Raipur Police, jewelery worth Rs 50 lakh recovered from Gaitigang, 11 accused arrested
रायपुर। रायपुर पुलिस ने 02 दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैतीगैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 559 ग्राम सोना और 5 किलो 423 ग्राम चांदी बरामद की है। आरोपियों से रिमांड के दौरान 243 ग्राम सोना और 2 किलो 523 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल भी जब्त किए गए। मामले की जांच विशेष टीम कर रही है।