CG NEWS : एक और किसान ने की जहर पीकर सुसाइड की कोशिश

Date:

CG NEWS: Another farmer attempted suicide by consuming poison

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को हरदी बाजार तहसील कार्यालय के बाहर एक किसान ने धान नहीं बेच पाने से परेशान होकर जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। गंभीर हालत में किसान को इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।

पीड़ित किसान की पहचान बैसाखू मरकाम (60) निवासी झांझ गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि ऑनलाइन रिकॉर्ड में जमीन का रकबा कम दर्ज होने के कारण किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहा था। उसके पास 3 एकड़ 27 डिसमिल जमीन है, लेकिन रिकॉर्ड में गड़बड़ी के चलते वह अब तक केवल 15 क्विंटल धान ही बेच सका।

तहसील के चक्कर, नहीं मिला समाधान

किसान सुधार कार्य के लिए लगातार पटवारी से लेकर तहसील कार्यालय तक चक्कर काट रहा था। जनदर्शन में भी शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। मंगलवार दोपहर वह हरदी बाजार तहसील पहुंचा और कुछ देर बाद दफ्तर के सामने ही जहर पी लिया।

24 घंटे में दूसरी घटना

कोरबा जिले में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले टोकन नहीं मिलने से परेशान एक अन्य किसान ने कीटनाशक पी लिया था, जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार सामने आ रही घटनाओं से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हालत बिगड़ी, बिलासपुर रेफर

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत प्रशासन और परिजनों को सूचना दी। किसान को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खुद पहुंचाया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत प्रतिनिधि मुकेश कुमार जायसवाल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस में देरी होने पर उपाध्यक्ष ने अपनी निजी गाड़ी से किसान को अस्पताल पहुंचाया।

ननकी राम कंवर ने जताई चिंता

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि हरदी बाजार क्षेत्र में धान खरीदी को लेकर किसानों को अनावश्यक उलझनों का सामना करना पड़ रहा है। यदि किसान आत्महत्या की कोशिश कर रहा है तो यह शासन-प्रशासन की गंभीर विफलता है।

उन्होंने कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, राजस्व मंत्री और कलेक्टर कोरबा के संज्ञान में लाएंगे और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG JAITKHAM ATTACK : जैतखाम पर हमला !

CG JAITKHAM ATTACK : Attack on Jaitkham! दुर्ग। दुर्ग जिले...

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : विदेशी युवतियां डिटेंशन में …

RAIPUR FOREIGN GIRLS DETAINED : Foreign girls in detention... रायपुर....