Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXALITE TERROR : नक्सलियों का उत्पात, पत्थर और पेड़ गिराकर यह मार्ग किया बंद ..

CG NAXALITE TERROR: Naxalites mischief, this road was closed by dropping stones and trees..

कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला है, यहां नक्सलियों ने सड़क पर पत्थर और पेड़ गिराकर ओरछा मार्ग बंद किया. वहीं दूसरी ओर कांकेर जिले में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाया –

इसके साथ ही मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाया है. सड़क बाधित किए जाने से यातायात ठप पड़ा हुआ है. यात्री बस ओरछा की वापस लौट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को रवाना किया गया है.

9 गाड़ियों को किया आग के हवाले –

वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने कांकेर जिला के ग्राम आलपरस में सड़क निर्माण कार्य में लगभग 9 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक जेसीबी सहित 8 ट्रेक्टर शामिल है. बता दें कि हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिलपरस में BSF कैम्प स्थापित किया गया है.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: