Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR BREAKING : 21 मार्च को पेश होगा रायपुर नगर निगम का बजट, मिलेगी कई सौगात

RAIPUR BREAKING: The budget of Raipur Municipal Corporation will be presented on March 21, many gifts will be available

रायपुर। रायपुर नगर निगम का बजट कल यानी 21 मार्च को पेश होगा। रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर अभिभाषण करेंगे, जिसके बाद महापौर बजट पेश करेंगे।

मार्च को होने वाली बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बैठक ली थी। बैठक में सभापति, एमआईसी सदस्य मौजूद थे। कल सुबह 11 बजे नगर निगम में बजट पेश होगा। इस बजट में प्रश्नकाल को लेकर चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है। बैठक को लेकर तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। सामान्य सभा की बैठक के पूर्व नगर निगम सत्ता पक्ष पार्षद दल के जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षदगणों के साथ एजेंडावार तैयारियों के सन्दर्भ में चर्चा की गई। इस दौरान नगर निगम अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा, निगम सचिव विनोद पाण्डेय मौजूद रहे है।

Share This: