chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXALI SURRENDERED : 25 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1 करोड़ के इनाम वाले टॉप माओवादी भी शामिल

CG NAXALI SURRENDERED: 25 rewarded Naxalites surrendered, including top Maoist with a reward of Rs 1 crore


बीजापुर, 24 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों से 25 इनामी नक्सलियों ने बस्तर आईजी पी. सुंदरराज और बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक करोड़ रुपये तक के इनामी टॉप माओवादी नेता भी शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वालों में साउथ जोनल कमेटी (SZC) सदस्य, डिविजनल कमांडर, कंपनी पार्टी कमेटी सदस्य (PPCM), एरिया कमेटी सदस्य, जनताना सरकार के पदाधिकारी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य जैसे विभिन्न स्तर के माओवादी कार्यकर्ता शामिल हैं।

ये हैं प्रमुख इनामी नक्सली –

रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश (37): ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य, 25 लाख इनामी

सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा (38): नेशनल पार्क एरिया कमेटी, 8 लाख इनामी

बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी (30): पश्चिम बस्तर डिवीजन DVCM, 8 लाख इनामी

रामे कलमू उर्फ संतूला/प्रमिला (30): PPCM, 8 लाख इनामी

रीना वंजाम (18): माड़ डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी

कोसी मड़कम (28): बटालियन नंबर 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी

इसके अलावा अन्य नक्सलियों पर 5 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपये तक के इनाम घोषित थे। इन सभी ने हथियार त्यागकर मुख्यधारा में लौटने की घोषणा की है।

सरेंडर के पीछे आत्ममंथन और विकास की उम्मीद

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक, नक्सलियों ने आत्ममंथन के बाद आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। वे नक्सल विचारधारा और संगठन की अंदरूनी हिंसा, शोषण और वैचारिक भ्रम से तंग आ चुके थे। साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति और विकास योजनाओं से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

सरकार देगी पुनर्वास और सहायता

राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों को सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा और आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन सभी को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Share This: