chhattisagrhTrending Now

CG Naxal News: गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- आत्मसर्मपण करने वाले नक्सली को देंगे 10 हजार रुपए

CG Naxal News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है। तब से प्रदेश में माओवाद को खत्म करने की कोशिश लगातार जारी है। लगातार सरकार इसमें काम भी कर रही है। यही वजह है कि साय सरकार को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिल रही है।

लगातार जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई माओवादी आत्मसर्मपण करने को मजबूर हो गए है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए देने की बड़ी घोषणा की है।

गृहमंत्री ​शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आत्मसमर्पण नक्सलियों को 10 हजार रु प्रतिमाह देंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को पक्का मकान दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 जिलों में भवन तैयार है, यहां आत्मा समर्पित नक्सली रहेंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को 3 साल तक रहने-खाने की सुविधा देंगे। इतना ही नहीं आत्मसमर्पण नक्सलियों को उनके हथियार के बदले राशि देंगे और जमीन भी देंगे।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: