CG NAXAL NEWS : अरनपुर IED बलास्ट में शामिल 8 नक्सलियों की गिरफ़्तारी

Date:

CG NAXAL NEWS: 8 naxalites involved in Aranpur IED blast arrested

दंतेवाड़ा। बीते महीने 26 अप्रैल को हुए अरनपुर आइइडी बलास्ट में शामिल आठ नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 26 अप्रैल की दोपहर अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस वाहन को आइइडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया गया था। इस नक्सली वारदात में मौके पर ही दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं एक वाहन चालक बलिदान हो गये थे। उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427,120 (बी), 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 के अलावा अन्य धाराओं सहित छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था उक्त प्रकरण में पूर्व में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

उक्त आरोपितों से पूछताछ करने और क्षेत्र में गश्त सर्च करने पर 17 मई दिन बुधवार को वारदात में शामिल 5 अन्य नक्सली मासा कवासी पिता स्व. सोना कवासी निवासी पेड़का उपरपारा, कोसा मंडावी पिता लखमा मंडावी निवासी पेड़का पटेलपारा, अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम निवासी पटेलपारा पेड़का, देवा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पटेलपारा पेड़का, गंगा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी स्कूलपारा पेड़का को गिरफ्तार कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिन्हें आज शुक्रवार को को जेल भेज दिया गया हैl

इसी कड़ी में 18 मई दिन गुरुवार को दो अन्य आरोपित पकड़े गए। जिसमें बंडी माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पेड़का स्कूलपारा, मूया कोवासी पिता स्व. देवा कोवासी निवासी पेड़का पटेलपारा शामिल हैं। इन दोनों नक्सली आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया और एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। उपरोक्त आरोपित प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में शामिल नक्सली एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...