chhattisagrhTrending Now

CG Naxal encounter: जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली को ढेर

CG Naxal encounter: माओवादियों के इलाके में घुसकर जवान नक्सलियों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस जवानों और नक्सलियासें के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है।

CG Naxal encounter: मिली जानकारी के अनुसार, जवान जगरगुंडा के तुमारगट्टा और सिंगाराम के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों के सा​थ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक माओवादी को ढेर कर दिया और मौके पर भरमार बंदूक, वायरलेस सेट समेत नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मारे गए नक्सली की पहचान की जा रही है। एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की है।

CG Naxal encounter: आपको बता दें कि बीते दिनों माओदियों ने जवानों को चकमा दिया और जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने में सफल हो गए। दरअसल, बस्तर के अंधुरनी इलाके में लगातार जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जवानों को कई बड़ी सफलता अब तक मिल चुकी है। इसी के साथ ​बीजापुर के इलाके में भी मुठभेड़ जारी है।

 

Share This: