CG MURDER : अरपा नदी में मिली नाबालिग की लाश, जेल से फरार था मृतक, पुलिस मौजूद

Date:

CG MURDER: Dead body of a minor found in Arpa river, the deceased was absconding from jail, police present

बिलासपुर। अरपा नदी में 17 साल के युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। घटनास्थल से तकरीबन 30 मीटर दूर खून के निशान है। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर घसीटकर नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक 5 माह पहले चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और उसे दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया था। वहां से वह कुछ दिन पहले फरार हो गया था। युवक बिलासपुर का ही रहने वाला है, लेकिन अपने घर नहीं आया था।

चिंगराजपारा से शनिचरी रपटा रोड में अरपा नदी के किनारे युवक की लाश पड़ी थी। लाश पानी में होने के कारण उसके चोट का पता नहीं चल रहा था। शव को देखकर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी गई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर युवक की पहचान चिंगराजपारा के राजीव नगर में रहने वाले युवक राहुल साहू के रूप में हुई। तब पुलिस ने उसके पिता को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पिता सहित परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

जेल से छूटने के बाद घर नहीं गया युवक और हो गई हत्या
पिता रामप्रसाद साहू ने बताया कि राहुल रोजी-मजदूरी करता था। करीब पांच माह पहले चोरी के मामले में उसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहां उसे 18 साल से कम होने के कारण बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। इस दौरान उसकी मां उससे फोन से बातचीत करती थी। कुछ दिन पहले उसकी मां ने सुधार गृह से संपर्क किया था, तब उसके छूटने की जानकारी मिली थी। लेकिन, वह घर नहीं आया था। इधर, उसकी लाश मिलने की खबर आ गई।

क्यों और कैसे हुई हत्या सहित कई सवाल –

बताया जा रहा है कि दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह से कुछ दिन पहले 6-7 बाल अपराधी फरार हुए हैं। इन लोगों ने वहां के स्टाफ के साथ मारपीट की और भाग गए। राहुल भी उसमें था। इसके बाद वह कहां रहा, बिलासपुर आया तो घर क्यों नहीं आया जैसे सवाल भी हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि राहुल के साथ भागे हुए लड़के भी उसके साथ आए थे क्या, वह आपराधिक किस्म का था, लिहाजा उसकी हत्या में पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है, इसे भी देखा जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...