Trending Nowशहर एवं राज्य

CG MURDER CASE : 8 माह पुराने हत्या मामले का खुलासा, कब्र से निकाली गई लाश

CG MURDER CASE: 8 months old murder case exposed, dead body taken out from grave

गरियाबंद। गरियाबंद कोतवाली क्षेत्र के गुजरा गांव में 8 माह पहले हुई सिरहा (पुजारी) रोमन सिंह की मौत का राज खुल गया है। पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने अपने प्रेमी भीखम सिंह के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।

हत्या का कारण –

– 12 जनवरी 2024 को रोमन ने भीखम और लक्ष्मी को अवैध संबंध में पकड़ लिया था।
– इसके बाद दोनों ने मिलकर रोमन की गला घोटकर हत्या कर दी।

खुलासा –

– आरोपी भीखम ने लक्ष्मी को अपनाने से इंकार किया, तो उसने हत्या की राज से पर्दा उठा दिया।
– पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Share This: