मेडिकल कॉलेज में एक और शर्मनाक घटना, सुरक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों के साथ की मारपीट
कोरबा । जिले के मेडिकल कॉलेज में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां सुरक्षा पर तैनात निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की। घटना के अनुसार, अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों ने रामसागरपारा निवासी एक युवक से बदसलूकी कर उसे बाहर निकाल दिया।
जब मामला बढ़ा तो सुरक्षाकर्मी युवक को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही उसे पीटने लगे और पुलिस को इस घटना की सूचना भी नहीं दी। बता दें कि इस मारपीट में युवक को चोटें आईं और वह अस्पताल परिसर के बाहर रात भर पड़ा रहा। यह पहली बार नहीं है जब जिला मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों की ओर से मारपीट की घटनाएं हुई हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जो अस्पताल में सुरक्षा की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हैं।