CG BREAKING : 660 करोड़ मेडिकल घोटाला, शशांक चोपड़ा फिर ED कोर्ट में …

Date:

CG BREAKING : 660 crore medical scam, Shashank Chopra again in ED court…

रायपुर, 19 जनवरी। 660 करोड़ रुपये के मेडिकल रीएजेंट खरीदी घोटाले में गिरफ्तार मोक्षित इंटरप्राइजेज दुर्ग के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट में पेश करेगी। उसकी चार दिन की ED रिमांड आज खत्म हो रही है, ऐसे में एजेंसी आगे की कार्रवाई को लेकर कोर्ट से अहम मांग कर सकती है।

ED ने यह जांच ACB/EOW रायपुर द्वारा दर्ज FIR और चार्जशीट के आधार पर शुरू की थी। आरोप है कि शशांक चोपड़ा ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर टेंडर प्रक्रिया में बड़े स्तर पर हेरफेर किया। मांग को गलत तरीके से दर्शाया गया और मेडिकल उपकरण व री-एजेंट कई गुना ज्यादा कीमत पर सप्लाई कराए गए, जिससे राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

ED की जांच में सामने आया कि अपराध से अर्जित आय (POC) को फर्जी ट्रेनिंग और मेंटेनेंस सेवाओं के नाम पर कई फर्मों और संस्थाओं के जरिए लेयर किया गया। बाद में बड़ी रकम नकद में निकाली गई, जिसका इस्तेमाल रिश्वत देने और संपत्तियां खरीदने में किया गया।

इससे पहले PMLA एक्ट 2002 की धारा 17 के तहत ED ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर और वाहनों समेत 43 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त और फ्रीज की थीं। साथ ही कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी मिले हैं। मामले में जांच अभी जारी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related