Trending Nowशहर एवं राज्य

CG LOVE JIHAD BREAKING : दोस्ती, नौकरी, फिर जबरदस्ती दुष्कर्म .. शादी करना है तो करो इस्लाम कबूल, लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

CG LOVE JIHAD BREAKING: Friendship, job, then forced rape .. If you want to marry then accept Islam, sensational case of Love Jihad

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाहर से आकर शहर में नौकरी कर पढ़ाई कर रही युवती से आरोपी आकिब जावेद ने दोस्ती की। इतना ही नहीं पीड़िता को नौकरी लगाने के नाम पर जबरदस्ती दुष्कर्म किया उसके बाद शादी का भरोसा दिलाकर दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इस्लाम कबूल करने पर शादी करने की बात कही।

जब पीड़िता ने इस्लाम कबूल करने से मना किया तो उसने शादी से इनकार कर दिया और इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक अपने भाई के पुलिस में होने का धौंस दिखाकर उसे डराया धमकाया और मारपीट की। किसी तरह पीड़िता ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की, जिसके बाद पुलिस आरोपी आकिब जावेद निवासी कुम्हारपारा के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया। पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि कोई दूसरी लड़की इस तरह की घटना का शिकार न बने। इधर सकरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: