CG LIQUOR SCAM : 3200 करोड़ के शराब घोटाले में अब अधिकारी होंगे सख्त पूछताछ के निशाने पर …

Date:

CG LIQUOR SCAM : Now the officials will be the target of strict interrogation in the 3200 crore liquor scam…

रायपुर 18 अगस्त 2025। शराब घोटाले में अब शिकंजा और भी कस सकता है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए 3200 करोड़ रुपए का शराब घोटाले में अब अधिकारियों से पूछताछ जल्द ही शुरू होने वाली है। आरोप है कि सिंडिकेट बनाकर अधिकारियों ने काम किया। इस मामले में विभाग की तरफ से अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है। अब उन्ही सस्पेंड अधिकारियों से EOW के अधिकारी जल्द पूछताछ शुरू करने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक निलंबित हुए आबकारी विभाग के कुछ अफसरों को नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलवा भेजा भी गया है। इससे पहले डिस्टलरी संचालकों और मैन पावर सप्लाई करने वाले कारोबारियों से पूछताछ पूरी हो गयी है। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिली है। कारोबारियों से पूछताछ में मिली अहम जानकारियों के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।

आपको बता दें कि शराब घोटाले के आरोप में EOW ने 22 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। सिडिकेट में काम कर रहे अफसरों को 88 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली थी। शराब घोटाले की परतें खोलने के लिए EOW अधिकारियों ने अब तक 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की हैं। माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related