CG Fraud Case: डिप्टी डायरेक्टर 9 लाख की ठगी का शिकार, जानिए मामला

Date:

CG Fraud Case: रायपुर. नया रायपुर के सेक्टर 27, ब्लॉक की निवासी माया तिवारी (61 वर्ष) ने थाना राखी में 90 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उनकी शिकायत के आधार पर राखी पुलिस ने भा.न्या.सं. की धारा 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

CG Fraud Case: आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी ने आरोप लगाया कि फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी BullMarkets और easinegyan.pro के जरिए उनसे 89,67,855.72 रुपये की ठगी की गई. माया तिवारी ने बताया कि 3 मार्च 2025 को उनके फेसबुक पर easinegyan.pro का एक विज्ञापन दिखा, जिसमें “The Times of India” के नाम से शासन के समर्थन से भारी मुनाफे का दावा किया गया था. विज्ञापन में लिखा था, “Thrive Even in a Crisis! How Revolutionary Technology will Allow You to Earn Over Rs. 1,95,000 a Month with Government Support.” लिंक क्लिक करने पर एक वीडियो दिखा, जिसमें अधिक रिटर्न का लालच दिया गया. इसके बाद उन्होंने फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज किया. रजिस्ट्रेशन के बाद, जारा अली खान नाम की एक महिला ने उनसे संपर्क कर BullMarkets कंपनी में निवेश का लालच दिया. इसके बाद कई खाता प्रबंधकों, जिनमें अनिता शर्मा, सुनीता शर्मा, विग्नेश कुमार (कोच्ची), संजीव कपूर, और दक्ष अग्रवाल शामिल हैं, ने उनसे संपर्क कर विभिन्न खातों में निवेश करवाया. 3 मार्च से 23 मई 2025 तक माया तिवारी से यूपीआई, आरटीजीएस, और आईएमपीएस के जरिए कुल 73,40,628 रुपये (आरटीजीएस) और 16,27,227.72 रुपये (यूपीआई) का निवेश करवाया गया.

 

कब-कब जमा कराई गई कितनी राशि ?
19 मार्च 2025 तक यूपीआई के जरिए 2,36,023 रुपये
20 मार्च 2025: आरटीजीएस से 3,00,000 रुपये
25 मार्च 2025: 4,00,000 रुपये
27 मार्च 2025: आईएमपीएस से 50,000 रुपये
2 अप्रैल 2025: 4,52,000 रुपये
9 अप्रैल 2025: 11,30,000 रुपये
19 अप्रैल 2025: 14,17,428 रुपये
21 अप्रैल 2025: 4,81,200 रुपये
28 अप्रैल 2025: 9,50,000 रुपये
29 अप्रैल 2025: 15,30,000 रुपये
23 मई 2025: 6,30,000 रुपये

आरोपियों ने दावा किया कि जुलाई 2025 के अंत तक निवेश की राशि दोगुनी हो जाएगी, लेकिन ऐसा कोई रिटर्न नहीं मिला. वर्तमान में भी विग्नेश कुमार (कोच्ची) द्वारा फोन और ईमेल के जरिए संपर्क किया जा रहा है. माया तिवारी ने सभी लेनदेन के दस्तावेज और आरोपियों के नाम, ईमेल, और मोबाइल नंबर (जैसे zara.ali.khan@team.bullmarkets.com, vignesh.k@team.bullmarkets.com, आदि) पुलिस को सौंपे हैं.

थाना राखी के प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला है, और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने संबंधित बैंक खातों और लेनदेन की जानकारी एकत्र करने के लिए साइबर सेल की मदद ली है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

हाथ में पट्टी, पैर में प्लास्टर… महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की हालत हुई खराब

इंदौर। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला...

BJP leader arrest: बीजेपी नेता को किया गया अरेस्ट, जानिए क्या है मामला…

BJP leader arrest: रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के...