CG FIRE NEWS: सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते तीन घर जल गए। आग इतनी भयानक थी कि लोगों को सिलेंडर फटने का डर था, इसलिए पूरे गांव में भगदड़ मच गई। लेकिन अच्छी बात ये रही कि प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
जैसे ही घटना की खबर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव को मिली, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को हरकत में आने को कहा। एसडीएम सुभाष शुक्ला ने तुरंत पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राचलम से फायर ब्रिगेड को बुलाने का फैसला किया। ये एकदम सही टाइम पर किया गया काम था जिससे आग पर काबू पाने में बहुत हेल्प मिली।
तहसीलदार कोंटा गिरीश निंबालकर तुरंत मौके पर पहुंचे और गांव वालों के साथ मिलकर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया। गांव वालों की मदद और फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से आग पूरी तरह बुझ गई।
जिला प्रशासन ने हर पीड़ित परिवार को ₹10,000 की तुरंत मदद दी, साथ ही खाने-पीने का सामान और दूसरी जरूरी चीजें भी दीं। पीड़ित परिवारों के रहने के लिए अस्थायी इंतजाम भी किए गए हैं। सरकारी मदद जल्दी मिले, इसके लिए जरूरी कागज भी मौके पर ही तैयार कर लिए गए।
प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि सभी पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द पूरी मदद मिल जाए और वे फिर से अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकें।
