CG Election: नामांकन के अंतिम दिन सभी पार्टी के कुल 28 प्रत्याशियों ने जमा किए अपने पर्चे

Date:

CG Election: रायपुर: राजधानी निगम का महापौर बनने दो दर्जन से अधिक प्रत्याशी ने दावा ठोंका है। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा,कांग्रेस और आप पार्टी के अतिरिक्त कुल 28 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे जमा किए है। कल इन पर्चों कि संविक्षा की जाएगी।

रायपुर कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट अब तक नहीं

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी और कांग्रेस ने गहन मंथन के बाद रुक रुक के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इतना ही कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 27-28 जनवरी की आधी रात को की। इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने रायपुर के 70 में से 4 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की थी। वहीं अब इन चार वार्डों की होल्ड टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अब चारों वार्डों में टिकट की घोषणा नहीं करेगी, बल्कि अधिकृत प्रत्याशी के नाम से सीधे बी-फार्म जारी किया जाएगा। चारों वार्डों में संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है और पार्टी को दो दिनों के भीतर बी-फार्म जारी करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मदर टेरेसा वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, राजेंद्र प्रसाद वार्ड और अरविंद दीक्षित वार्ड से कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है।
Tags

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...