CG- बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वारदात की वजह..!

Date:

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां धान व जमीन बंटवारे की बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। उसके पेट में बसुला से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बैस्कीमुड़ा का रहने वाला अर्जुन पैंकरा 37 साल घर में धान व जमीन का बंटवारा मांग रहा था। तभी उसके छोटे भाई अरविंद पैंकरा के साथ उसका विवाद हो गया। जिससे अरविंद पैंकरा ने लकड़ी छिलने वाले बसुला से उसके पेट पर वार कर दिया। इससे अर्जुन पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अर्जुन के परिजन उसे गंभीर हालत में ईलाज के लिए अशर्फी देवी अस्पताल लाए। जहां डाॅक्टर नहीं होने से वे मानव भवन लाॅज में ठहर गए।

इसके बाद फिर से उसे अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टर उपस्थित नहीं होने से निजी अस्पताल ले गए। अर्जुन के चोट को देखकर डाॅक्टर ने गहरा जख्म होने से ईलाज नहीं होने की बात कही, तो वे अर्जुन को लेकर वापस बैस्कीमुड़ा ला रहे थे कि रास्ते में अर्जुन की मौत हो गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...