
CG ED RAID BREAKING: ED raids rice millers in many cities
रायपुर। ईडी की टीमें शुक्रवार को सुबह से प्रदेश के कई शहरों में राइस मिलर्स पर छापेमारी कर रही है। अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक रायपुर, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग समेत बिलासपुर ज़िले में ईडी की रेड हुई है।
कोरबा में भाजपा कोषाध्यक्ष और राइस मिल व ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े गोपाल मोदी और उनके भाई दिनेश मोदी के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। दुर्ग में राइस मिलर्स कैलाश रूंगटा के मालवीय नगर स्थित निवास पर ED की कार्यवाही जारी है।