CG DHARMANTARAN : धर्मांतरण विवाद पर बवाल, पथराव और झड़प में 13 लोग घायल

Date:

CG DHARMANTARAN: Chaos over conversion dispute, 13 people injured in stone pelting and clashes

बिलासपुर, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत इलाके में रविवार को धर्म परिवर्तन को लेकर दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया। माता-चौरा चौक के पास एक घर में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान बाइबल और धार्मिक साहित्य के वितरण के बाद स्थिति बिगड़ गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पथराव, मारपीट और झड़प शुरू हो गई। इस हिंसा में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं।

कैसे भड़का विवाद

प्रार्थना सभा में करीब 150 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने शक जताया कि सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसकी सूचना बजरंग दल और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों तक पहुंची। कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए सभा बंद करने की मांग की। विवाद बढ़ा और अचानक दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। झड़प में ईसाई समुदाय के 10 लोग और दक्षिणपंथी समूह के 3 कार्यकर्ता घायल हुए। पुलिस ने ईसाई समुदाय के 7 लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

दर्ज हुई क्रॉस-एफआईआर

मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस-एफआईआर दर्ज की गई है।

दक्षिणपंथी समूह के 12 से अधिक सदस्यों पर दंगा करने, धमकी देने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है।

वहीं, ईसाई समुदाय के 7 लोगों पर लोक सेवक पर हमला (धारा 132), दंगा भड़काने की नीयत से उकसाना (धारा 192), धार्मिक विश्वासों का अपमान (धारा 299) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related