CG DGP POSTING: New DGP of Chhattisgarh will be decided within 24 hours, countdown begins…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का छह महीने का एक्सटेंशन कल 4 फरवरी को समाप्त हो जाएगा, और नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए महज 24 घंटे का समय बचा है। यदि भारत सरकार से कोई नई घोषणा नहीं हुई, तो मंगलवार दोपहर तक नए डीजीपी के नाम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, पिछले साल की तरह अगर भारत सरकार से कोई निर्देश आता है, तो यह तारीख एक-दो दिन के लिए बढ़ सकती है।
अशोक जुनेजा को 2024 में दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है, जबकि उनकी रिटायरमेंट 2023 में होनी थी। राज्य सरकार ने पहले ही डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और तीन प्रमुख आईपीएस अधिकारियों के नाम को यूपीएससी को भेजा गया था, जिनमें अरुण देव गौतम का नाम सबसे ऊपर था।
हालांकि, इस बार डीजीपी की नियुक्ति में कोई भी असमंजस की स्थिति नहीं है और सरकार की ओर से फिलहाल अरुण देव गौतम के नाम पर मुहर लग चुकी है। यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या भारत सरकार इस निर्णय को किसी बदलाव की ओर मोड़ देती है।
इसके अलावा, अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन की अटकलें मुख्य रूप से नक्सलवाद से जुड़ी रणनीति पर आधारित हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक की समयसीमा तय की है।

