CG DA BREAKING : राज्य सरकार ने पेंशनरों का भी डीए बढ़ाने किया ऐलान, देखें आदेश
CG DA BREAKING: State government also announced to increase DA of pensioners, see order
रायपुर। राज्य सरकार ने पेंशनरों का भी डीए बढ़ा दिया है। रिटायर्ड कर्मचारी सातवां वेतनमान पा रहे हैं, उनके महंगाई भत्ता में 6% की वृद्धि हुई है और अब उन्हें 28% महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा जो रिटायर कर्मचारी छठवां वेतनमान पा रहे हैं, उनके महंगाई भत्ता में 15% की वृद्धि हुई है और अब उन्हें 189% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह महंगाई भत्ता 1 अगस्त 2022 से लागू होगा।
देखें नीचे आदेश…