chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या …

CG CRIME: Tired of blackmailing, a young man committed suicide…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक ब्लैकमेलर युवक को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से अश्लील वीडियो के जरिए मृतक को धमकाकर पैसे वसूल रहा था। आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पंजाब से पकड़ा और जेल भेज दिया है।

क्या है मामला?

वैशाली नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी अमर सिंह ने अपने भाई हरविन्दर सिंह के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 13 जून 2025 को पुलिस को हरविन्दर का शव रेलवे पटरी के पास मिला। जांच में सामने आया कि हरविन्दर ने भगत की कोठी ट्रेन के सामने कूदकर जान दी थी।

ब्लैकमेलिंग का खेल

पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई ने बताया कि पंजाब के युवक ने हरविन्दर का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और पैसों की मांग की थी। मृतक ने कुछ रकम दे भी दी थी, लेकिन आरोपी लगातार और रकम मांगता रहा।

पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बनाई। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से आरोपी की पहचान परमजीत सिंह (25 वर्ष), निवासी काठगढ़, जिला फाजिल्का (पंजाब) के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम – परमजीत सिंह पिता बलवीर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी काठगढ़, जिला फाजिल्का (पंजाब)

Share This: