CG Crime News: भिलाई स्टील प्लांट से चोरी, दर्ज हुआ FIR

Date:

CG Crime News: थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र में आज एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बीएसपी के बोरिया आउट गेट पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से स्क्रैप निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्क्रैप और बीएसपी कर्मचारी का रैप्लिका गेट पास बरामद हुआ.

 

CG Crime News:जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी के निर्देश पर, सउनि/कार्य छुट्टन लाल मीना और प्रधान आरक्षक/जीडी अजीत कुमार तिर्की की टीम ने बोरिया गेट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की हुण्डई कार रजिस्ट्रेशन संख्या CG 07 M 4863 को रोका. वाहन की तलाशी में, कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त स्थान में लोहे के 29 नग हैमर (स्क्रैप) छिपाए गए थे.

कार चालक ने अपनी पहचान आकाश कुहीकर, पुत्र-स्व. ईश्वर कुहीकर (उम्र 31 वर्ष), निवासी अर्जुन नगर, अटल आवास, भिलाई के रूप में बताई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोहे के स्क्रैप को चोरी करने के इरादे से बीएसपी के आरएमपी-03 क्षेत्र से गाड़ी में छुपाकर बाहर ले जा रहा था.

पुलिस ने आरोपी के पास से बीएसपी कर्मचारी का रैप्लिका गेट पास भी बरामद किया, जो सुरक्षा मानकों के अनुरूप था. इसके अलावा, आरोपी द्वारा गाड़ी के जरिए संयंत्र से चोरी की योजना बनाई गई थी, लेकिन गेट पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया.

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 319(2), 336(2), 336(3), 340(2) BNS और 25,26 छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related