Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : 10 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, दिव्यांग रोजगार सहायक गिरफ्तार

CG CRIME NEWS: Rape of 10 year old minor, disabled employment assistant arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक 10 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

मामला जीपीएम जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले दिव्यांग रोजगार सहायक संतोष केवट ने घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने के बहाने नाबालिग को घर बुलाया। नाबालिग जब पानी लेकर अंदर आई तो दिव्यांग ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की शिकायत अपनी मां से की। उधर पुलिस में शिकायत नहीं करने के लिए आरोपी उऩ्हें धमकाता रहा।

डर के मारे पीड़ित परिवार ने उस वक्त पुलिसे में शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन 20 दिन बाद मां अपनी पीड़ित बेटी के साथ पेंड्रा थाना पहुंची और उसने दिव्यांग संतोष केवट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: