chhattisagrhTrending Nowक्राइम

CG Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों का गांजा सप्लाई करते दो आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। लगातार मुखबीर की सूचना पर जगह-जगह पर नाकेबंदी लगाकर गाड़ियों की चेकिंग दो-तीन दिनों से चल रही थी जिसमें पुलिस के पास अंदेशा था कि कुछ बड़ी तस्करी का मामला सामने आ सकता है जिसको लेकर पुलिस की चौकसी काम आई है और एक बड़े मामले में सफलता मिली। भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस को गांजे के मामले में सफलता मिली है। करोड़ों का गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। जहां एंबुलेंस में गांजे का परिवहन हो रहा था जिसमें करीब 7 क्विंटल गांजा, 24 प्लास्टिक बोरी में 752 पैकेट में था जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2 करोड़ 25 लाख 60 हजार है।

मध्यप्रदेश जाने के फ़िराक में थे आरोपी

बताया गया कि एम्बुलेंस रायपुर से आरंग, बसना, सरायपाली, होते हुए बरगढ़ उड़ीसा गई एवं वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़,गिधौरी,लवन, बलौदा बाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की आरोपियों की योजना थी। पुलिस ने एम्बुलेंस पर छापेमार कार्रवाई की और भाटापारा ग्रामीण थाना की मुस्तादी के चलते करोड़ों का गांजा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया , जिनसे 50 हजार नगद भी जब्त हुए। पुलिस ने मामले को पूर्ण रूप से जांच पड़ताल कर खुलाशा किया।

 

birthday
Share This: