chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: पुरानी रंजिश के चलते दोस्त ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से किया हमला, युवक की नाजुक

CG CRIME: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने अपने दोस्त की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। नहरपाली निवासी चंद्रशेखर यादव (35) जेएसडब्लयू कपंनी के स्टोर रूम में लेबर काम करता है। सोमवार दोपहर कंपनी में किसी पुरानी बात को लेकर उसके दोस्त भगतराम रत्नाकर के साथ विवाद हो गया। जिससे पास में रखे कुल्हाड़ी से भगतराम ने उसके गर्दन पर वार कर दिया। चंद्रशेखर लहूलुहान हालत में बेहोश होकर गिर गया।

इसके बाद आसपास के मजदूर वहां पहुंच गए। बीच-बचाव करते हुए तत्काल मामले की सूचना भूपदेवपुर पुलिस को दिया। घायल चंद्रशेखर को जिंदल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर का काफी खून बह गया है। भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ में पता चला कि पहले भी पुरानी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो चुका है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

 

Share This: