chhattisagrhTrending Now

CG CRIME: PUBG गेम को लेकर 2 दोस्तों में विवाद, युवक ने दूसरे युवक पर कटर से किया हमला

CG CRIME: दुर्ग। जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. एक बार फिर से खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 में दिनदहाड़े पब्जी (PUBG) गेम को लेकर 2 दोस्तों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर कटर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कैंप-2 में मोबाइल पर पब्जी खेल रहे थे. गेम के दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद पीड़ित युवक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. थोड़ी ही देर बाद आरोपी ने पीड़ित पर कटर से हमला कर दिया और उसके पीठ पर वार किया. मामले में घायल युवक के परिजनों छावनी थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: