CG CRIME : बलौदाबाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गहन में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जमनइया नाले में एक महिला की लाश तैरती हुई दिखाई दी। शव काफी पुराना बताया जा रहा है और पानी में लंबे समय तक पड़े रहने से उसका अधिकांश हिस्सा गल चुका है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ग्रामीणों के अनुसार, नाले के किनारे दुर्गंध आने के बाद शव दिखाई दिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
