Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : प्यार में मिली मौत, 5 गिरफ्तार

CG CRIME: Death due to love, 5 arrested

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहलई गांव एक युवक की पांच लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। मोहलई में मृतक ओमप्रकाश के दोस्त की शादी चल रही थी। इस दौरान पंचशील नगर के पांच नाबालिग भी पहुंचे।

पांचों की ओमप्रकाश से गर्लफ्रेंड को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। वहीं शादी में जाने के बाद सभी आरोपियों ने पुरानी रंजिश को खत्म करने युवक को अकेले में बुलाया। इसी दौरान चाकू मारकर ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई। मामले के सभी नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 12.15 बजे ओम प्रकाश और पांचो आरोपी शादी स्थल से कुछ दूरी पर मिले। इस बीच विवाद खत्म करने की बात पर बहस होने लगी। बात-बात में विवाद बढ़ता गया और एक नाबालिग ने चाकू निकाल कर ओमप्रकाश का गला रेत दिया। इससे ओम प्रकाश लहूलुहान होकर गिर गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पांचों नाबालिग मौके से भाग गए। चाकू लगने के बाद भी ओमप्रकाश गले में हाथ दबाते हुए शादी स्थल तक पहुंचा और वहीं गिर गया। यह देख शादी समारोह में सनसनी फैल गई। इसके बाद वहां से उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक सेंटरिंग मिस्त्री का काम करता था।

घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और कुछ घंटों में पांचों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नाबालिगों की ओमप्रकाश से पुरानी दुश्मनी की वजह एक लड़की है जो मोहलई गांव की रहने वाली है। दरअसल, नाबालिग उक्त लड़की के लिए अक्सर मोहलई के चक्कर लगाते थे और इसकी जानकारी लड़की ने ओमप्रकाश को दी। इसपर ओमप्रकाश ने सभी को फटकार लगाई थी। इसके बाद से ही इनके बीच रंजिश चल रही थी। पुलिस के अनुसार नाबालिग आरोपी आदतन अपराधी किस्म के हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: