Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : लड़की की हत्या, प्रेम प्रसंग मामले में ट्रिपल मर्डर का प्लान फेल ..

CG CRIME BREAKING: Girl’s murder, triple murder plan failed in love affair case ..

लोरमी। मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तीन युवतियों में एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसकी लाश चिल्फी थाना क्षेत्र के खैरवार और बैजलपुर मार्ग के पास इलचपुर गांव में सड़क किनारे सुनसान इलाके से आज तड़के सुबह पुलिस ने बरामद की. तो वहीं मौजूद गांव की दूसरे युवती की हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से उस पर भी ताबड़तोड़ हमला किया गया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल युवती को मंगलवार सुबह 108 की मदद से लोरमी के अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद रही एक अन्य युवती को मामूली चोट आई है. जो अपने गांव के घर पर है. घटना को अंजाम देने के बाद मौका पाकर आरोपी फरार हो गए. जिनकी तलाश चिल्फी पुलिस कर रही है.

ट्रिपल मर्डर का प्लान हुआ फेल –

मृतिका के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं. तो वहीं एक अन्य घायल युवती के हांथ और सिर में धारदार हथियार से वार के निशान हैं. मृतिका की पहचान लेखनी टोंडे, तो घायल युवती की पहचान इलचपुर निवासी नंदनी जांगड़े के रूप में हुई है. मृतिका शासकीय शिक्षक के रूप में पेंड्रा में पदस्थ थी. जो अपने भाई की शादी में गांव आई हुई थी. वहीं दो युवतियां दूसरे गांव की हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने कई संदेहियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की पकड़ में संदेही –

इस पूरे घटना को लेकर चिल्फी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक युवती की खून से सनी लाश मिली है. फिलहाल युवती की हत्या प्रेम प्रसंग से होना प्रतीत हो रहा है. इस घटना में एक युवती की हत्या और एक युवती की थाना क्षेत्र के इलचपुर गांव में घायल होने की सूचना मिली थी. जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. तो वहीं एक घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए 108 की मदद से लोरमी अस्पताल और घटना में गांव के ही अन्य युवती को मामूली चोट आई है, जो अपने घर पर है.

 

 

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: