chhattisagrhTrending Now

CG CRIME BREAKING: शक्तिनगर इलाके में आज दोपहर दिनदहाड़े सराफा कारोबारी से लूट, तीन बदमाश सोने की चेन लेकर हुए फरार

CG CRIME BREAKING: रायपुर। राजधानी रायपुर के शक्तिनगर इलाके में आज दोपहर दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक सराफा दुकान से तीन अज्ञात बदमाश चार तोले सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है। क्या है पूरा मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, शक्तिनगर क्षेत्र में स्थित सराफा कारोबारी पन्नालाल गोलछा की दुकान में आज दोपहर तीन युवक ग्राहक बनकर दाखिल हुए। युवकों ने दुकानदार से कहा कि वे सोने की चेन खरीदना चाहते हैं। इस पर दुकान संचालक ने तीन सोने की चेन उन्हें दिखाने के लिए काउंटर से बाहर निकाली।

CG CRIME BREAKING: जैसे ही चेन युवकों के हाथ में आई, उनमें से एक ने अचानक चेन को उठाकर बाहर की ओर दौड़ लगा दी। बाकी दो युवक भी उसके पीछे-पीछे तेजी से भाग निकले। इससे पहले कि पन्नालाल गोलछा कुछ समझ पाते, तीनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। लूटी गई चेन की कुल वजन लगभग चार तोला बताया जा रहा है, जिसकी बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है। CCTV में कैद हुए आरोपी, पुलिस कर रही तलाश घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी। दुकान में लगे CCTV कैमरों में तीनों आरोपियों की तस्वीरें कैद हो चुकी हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उनकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

CG CRIME BREAKING: नाकेबंदी और चेकिंग तेज, आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने शहर के भीतर और बाहर के सभी मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और टोल नाकों पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पूर्व से योजना बनाकर आए थे और किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है जो तकनीकी और मानव स्रोतों के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Share This: