CG CRIME: आबकारी विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, MP से लाई जा रही 25 लाख रुपये की अवैध शराब को किया जब्त
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/REQWRF-3.jpg)
CG CRIME: रायपुर/कवर्धा. आचार संहिता के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी विभाग, कबीरधाम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से लाई जा रही 25 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
CG CRIME: विभाग के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव, निवासी शिवपुरी (मप्र) है. आरोपी को आबकारी जांच चौकी चिल्फी के पास से गिरफ्तार किया गया है.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के पास से 330 पेटी (16500 नग पाव) देशी मदिरा प्लेन और 200 पेटी (10000 नग पाव) गोवा स्पेशल व्हिस्की कुल 4770 बल्क लीटर मदिरा 25.05 लाख रुपये बताई जा रही है.
CG CRIME: आरोपी के पास से ट्रक RJ11GC2927 भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 20 लाख रूपए आंकी गई है, कुल जब्ती 45 लाख रूपए की बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत जब्त की गई है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई:
CG CRIME: आबकारी सचिव एवं आयुक्त श्रीमती आर. संगीता, प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल श्याम लाल धावड़े, कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग के जी.के. भगत के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई.
आबकारी विभाग की ये टीम थी शामिल
CG CRIME: इस कार्रवाई का नेतृत्व वृत्त प्रभारी बोड़ला अभिनव कुमार रायजादा ने किया. कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू, अभिनव आनंद बख्शी, रामानंद दीवान, आबकारी मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, भानुप्रताप चौहान, आरक्षक कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, इम्तियाज खान, जगदीश सिंह उईके, वाहन चालक डायमंड साहू एवं आबकारी जांच चौकी में तैनात सुरक्षा कर्मियों का विशेष योगदान रहा.