CG CONGRESS PROTEST : भूपेश बघेल बोले – छत्तीसगढ़ अहमदाबाद से चल रहा, अडाणी और अमन सिंह पर साधा निशाना

CG CONGRESS PROTEST : Bhupesh Baghel said – Chhattisgarh is being run from Ahmedabad, targeted Adani and Aman Singh
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को पूरे प्रदेश के 33 जिलों में 2 घंटे का चक्काजाम किया। राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रायपुर में प्रदर्शन के दौरान भूपेश बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ की संपदा लूटने की साजिश हो रही है। विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से अडाणी और अमन सिंह चला रहे हैं। जंगलों की अवैध कटाई हो रही है, लेकिन किसी पर FIR तक नहीं दर्ज की जा रही।”
बघेल का बड़ा बयान – यह जल-जंगल-जमीन की लड़ाई
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद सरगुजा, बस्तर और तमनार में बड़े पैमाने पर जंगल कटे हैं। उन्होंने कहा,
“यह छत्तीसगढ़ के जल-जंगल-जमीन को बचाने की लड़ाई है। रमन शासनकाल में मुख्य सचिव रहे अमन सिंह अब अडाणी के साथ मिलकर प्रदेश की संपदा को लूट रहे हैं।”
कांग्रेस का राज्यव्यापी विरोध
सरगुजा : कांग्रेसियों ने रघुपति राघव गाकर विरोध जताया।
बिलासपुर : सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्काजाम।
पेंड्रा : भारी बारिश में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।
रायपुर : VIP रोड और मुख्य चौक-चौराहों पर जाम।
चैतन्य बघेल गिरफ्तारी की वजह
18 जुलाई को ED ने चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया।
आरोप – शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपये मिले।
यह रकम कथित रूप से रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश की गई।
रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने 22 जुलाई तक ED रिमांड दी थी।