CG CONGRESS BREAKING : कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए रायपुर शहर की 4 सीटों के नामों का पैनल भेजा ..

Date:

CG CONGRESS BREAKING: Congress sent a panel of names for 4 seats in Raipur city for candidate selection.

रायपुर। विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए अब वक़्त ख़त्म हो चुका है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अब सामने आये नामों को जिला कांग्रेस कमिटी को भेज जा रहे है। फिलहाल रायपुर शहर की चार सीटों उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और ग्रामीण के लिए भी दर्जनों नाम सामने आये थे। वही अब ब्लॉक कांग्रेस ने अपनी अनुशंसा करते हुए तीन-तीन नामों का पैनल जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया गया है।

जिन नामों का पैनल भेजा गया है उनमे रायपुर दक्षिण से सन्नी अग्रवाल, आकाश शर्मा और प्रमोद दुबे। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा और डॉ. राकेश गुप्ता का नाम। रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, श्रीकुमार मेनन और सुबोध हरितवाल का नाम व रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, संदीप साहू और नागभूषण राव का नाम शामिल है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related