CG Coal Scam: सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई की फिर बढ़ी मुसीबतें, इतने दिन रहेंगे EOW की रिमांड पर
रायपुर। कोयला घोटाले केस में ईओडब्ल्यू की पहले सात फिर दो दिन की रिमांड पर चल रहे आरोपित सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई को बुधवार विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस केस के अन्य आरोपित लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवशंकर नाग, सुनील नायक और निखिल चंद्राकर अभी भी ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है।
बता दें छत्तीसगढ़ में 540 करोड़ का कथित कोयला घोटाला हुआ है. कोयला घोटाले मामले में सभी आरोपी लगभग डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाला मामले में 11 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कारोबारी सुनील अग्रवाल को जमानत मिली है. जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू उसे भी गिरफ्तार करने वाली है. EOW का आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार में प्रभावशाली लोगों से मिलकर अवैध रूप से कोयले का परिवहन किया था.