अन्य समाचार

CG CM TWEET : आप मुझे गाली दे रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, मैं चुप नहीं बैठूंगा, पीएम मोदी पर सीएम का प्रहार

CG CM TWEET: You are abusing me, but do not abuse the people of Chhattisgarh, I will not remain silent, CM attacks PM Modi

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। वोटिंग से पहले सियासी दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए हैं और आपको सवालों के जवाब देने होंगे। आप क्यों जातीय जनगणना नहीं कराते हैं? आपको किसका डर है? सबसे बड़ा झूठा सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम आगे आएगा। वह ये लड़ाई सीधी नहीं लड़ रहे हैं। कभी झूठा आरोप लगा देंगे तो कभी ईडी को सामने ले आएंगे।

सीएम बघेल ने इंटरनेट मीडिया एक्‍स पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिखा। उन्‍होंने पोस्‍ट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी! आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूँ। आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था।

लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढ़ियों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: