BREAKING: Saklen Kamdar made special observer in Telangana
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सकलेन कामदार को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली हैं। उन्हे तेलंगाना में स्पेशल ऑब्सर्वर बनाया गया हैं।
बता दे कि सकलेन कामदार को हैदराबाद के विभिन विधानसभाओं के लिये स्पेशल ऑब्सर्वर बनाया गया हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग हैं। वे छत्तीसगढ़ का चुनाव खत्म होते ही तेलंगाना में मोर्चा संभालेंगे।